संडीला(हरदोई)। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर टीआरएस कानवेंट स्कूल के छात्र छात्राओं ने गरीबों को उपहार वितरित किये। जिन्हें पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठें।
टीआरएस कानवेंट स्कूल की डायरेक्टर डा विभा सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया। सेंटाक्लाज बने हुए छात्र छात्राओं ने सबसे पहले उन्नाव रोड स्थित मलिन बस्ती में गरीबों को उपहार देने के साथ साथ कम्बल, गर्म कपड़े आदि वितरित किये। बच्चों को लंच बाक्स, चाकलेट, टाफी आदि दी। इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी मनोज कुमार, कोतवाल जगदीश यादव, चौकी इंचार्ज आर के तिवारी, बस अड्डा चौकी इंचार्ज सुशील कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। इसके अलावा अन्य कई जगहों पर भी छात्र छात्राओं ने उपहार वितरित किये।
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बच्चों ने गरीबों को बांटे उपहार