कोरांव, प्रयागराज। कोरांव तहसील में किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य ललन सिंह पटेल के नेतृत्व में कई बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में धान क्रय केंद्र पर चल रही अनियमितता, बंद क्रय केंद्रों को तत्काल खुलवाए जाने, आवारा मवेशियों से निजात दिलाने, सहित कई मांगे शामिल रहीं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ललन सिंह पटेल ने कहा कि असमय भारी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसल की हुई छत का मुआवजा तत्काल दिलाने का काम करें। ज्ञापन लेने के बाद तहसीलदार अनिता शेखर ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को मैं आश्वस्त करती हूं कि हमारे लेखपाल अभी हड़ताल पर हैं लेखपालों के आने पर तत्काल उचित कार्रवाई कराई जाएगी। रही बात धान क्रय केंद्रों की तो मैं आज ही जांच करवा कर देखती हूं अभी जो भी गड़बड़ी होगी उसको मैं तत्काल अधिकारियों को अवगत करुँगी। उक्त ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित सौंपा गया । ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सोमदत्त सिंह पटेल, प्रमोद मिश्र पयासी, पवन सिंह, महताब खान, राजेश पांडे, सफात अली, शिव दानी पाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
किसानों की समस्याओं को लेकर सपाइयों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ।