प्रयागराज।किसान दिवस 23 दिसम्बर के अवसर पर सर्किट हाउस प्रयागराज में किसान सम्मान समारोह व किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विभाग के 08, पशुपालन विभाग के 08, कृषक उद्यान विभाग 08, मत्स्य विभाग के 08 कृषकों को उनके द्वारा उत्पादन व उत्पादकता में बेहतर कार्य करने के उपलक्ष्य में प्रमाणपत्र एवं शाल भेंटकर पुरस्कृत किया गया है।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया है। गेंहू फसल में अधिक उत्पादन हेतु सूचीबद्ध किये गये कृषक व महिला कृषक को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में उपायुक्त मनरेगा कपिल मुनी, उपायुक्त आजीविका मिशन अजीत सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी आर0पी0 राय, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रजीत यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी गौरव प्रकाश, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय, जिला मत्स्य अधिकारी सिद्धराम यादव, सहायक अभियंता कृषि प्रदीप कुमार यादव सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य कर्मचारी एवं कृषक उपस्थित रहे। इस अवसर पर समस्त विभागों के अभियंता व अधिकारी उपस्थित रहे। विकास खण्ड शंकरगढ़ के कृषक रामकृष्ण पटेल एवं विकास खण्ड कौंधियारा के कृषक शोभनाथ शुक्ल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
गेहू उत्पादन में अभयराज सिंह 77.2 कुण्टल/हे0 को प्रथम पुरस्कार एवं लाल बहादुर पटेल 70.6 कुण्टल/हे0 को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार चना के उत्पादन में जिगनी 24 कुण्टल/हे0 को प्रथम एवं कुंज बिहारी 23 कुण्टल/हे0 को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। धान उत्पादन में अशर्फी लाल 86 कुण्टल/हे0 को प्रथम एवं तुलसी राम मौर्या 82 कुण्टल/हे0 को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। उर्द उत्पादन में ललिता देवी 16.4 कु0/हे0 को प्रथम पुरस्कार एवं उर्मिला 15.5कु0/हे0 को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
किसान दिवस पर 32 किसानों को मिला सम्मान