करुणा इंटरनेशनल चैन्नई का राष्ट्रीय अधिवेशन 27 दिसंबर को 


ललितपुर। भारतीय जीवजंतु कल्याण बोर्ड चेन्नई से मान्य संस्था करुणा इंटरनेशनल का 22 वां राष्ट्रीय अधिवेशन चेन्नई महानगर के अन्नानगर में आयोजित हो रहा है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पांडिचेरी की राज्यपाल किरण वेदी रहेगी। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु करुणा केंद्र ललितपुर के महामंत्री ध्रुव साहू के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं करूणा केंद्र प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। साथ ही साथ मडावरा केंद्र के प्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में करुणा, अहिंसा, जीवदया, शाकाहार, मानवीय मूल्यों, पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित कार्यक्रमों की रूपरेखा शिक्षक-शिक्षिकाओं व कार्यकर्ताओं को दी जायेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पांडिचेरी राज्य की राज्यपाल उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों के साथ-साथ दया, करुणा, जीवदया का कार्य करने वाले विद्यार्थियों को भी दयावान अवार्ड से सम्मानित करेंगीं। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु महामंत्री धु्रव साहू के निर्देशन में  21 शिक्षक-शिक्षिकाएं व करुणा केंद्र प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। करूणा केंद्र ललितपुर के पदाधिकारियों में संरक्षक अजय श्रीवास्तव, केपी पांडे, आलोक रिछारिया, अध्यक्ष अक्षय जैन, पुष्पेंद्र जैन ने राष्ट्रीय सेमिनार में प्रतिभाग करने वाले पदाधिकारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत करके उन्हें रवाना किया। ललितपुर से 21 सदस्यीय टीम में करुणा केंद्र ललितपुर के महामंत्री धु्रव साहू, अश्विनी गुप्ता, संतोष कुशवाहा, तिलकराम चतुर्वेदी, अश्विनी शर्मा, दीपक पाराशर, अखिलेश पांडे, लक्ष्मी सिरोठिया, रेखा जैन, मधु साहू, दीक्षा पाराशर, प्रीति चतुर्वेदी, नेहा बुंदेला, रागनी पंथ, गीता कुशवाहा, सोनिया पाल, शारदा देवी, आरती प्रजापति, सोनम प्रजापति, रेखा सेन, नमन साहू, अनुप्रिया साहू, ईशान पाराशर आदि चेन्नई राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रतिभाग करेंगे।