कनाड़ा से भारत आये एन.आर.आई. परिवार ने बांटे गरीब लोगों को कपड़े व अन्य सामान


मथुरा। अन्नमित्र फाउण्डेशन के सेवाकार्यों से प्रभावित होकर कनाडा की महिला श्रीमती कंचन मानक ने भारत आकर गरीब जरूरतमंद लोगों के लिये कपड़े व अन्य सामान प्रदान किये।
मंगलवार ताज एक्सप्रेस-वे के मथुरा कट पर संयुक्त नगर आयुक्त श्री अजीत कुमार सिंह एवं अन्नमित्र फाउण्डेशन के संस्थापक इंजी. योगेश शर्मा 'यश' द्वारा उक्त एन.आर.आई. परिवार का बुके प्रदान कर स्वागत किया। एन.आर.आई. महिला कंचन मानक ने बताया कि उन्होंने अन्नमित्र फाउण्डेशन रोटी बैंक मथुरा के सेवाकार्यों को वेबसाइट व सोशल मीडिया पर देखा। प्रभावित होकर उनके मन भी अपने पुराने अच्छे कपड़ों व अन्या सामान को संस्था के माध्यम से गरीब जरूरतमंद लोगों में वितरित करने का किया। उन्होंने दो माह पूर्व संस्थापक इंजी. योगेश शर्मा से सम्पर्क किया। विगत 22 दिसम्बर को वह परिवार सहित भारत आयीं और आज उन्होंने मथुरा पहुँचकर सारा सामान संस्था के सुपुर्द किया। संस्थापक इंजी. योगेश शर्मा ने बताया कि संस्था के वस्त वितरण कार्यक्रम 'वस्त्रम' के अन्तर्गत इन कपड़ों व अन्य सामान का वितरण गरीब जरूरतमंद लोगों को 31 दिसम्बर को किया जायेगा। एन.आर.आई. परिवार के स्वागत करनें वालों में प्रमुख रूप से संस्था के सचिव एडवोकेट अरुण कुमार, सह-संयोजक अमृतांश महरोत्रा, हरीश खण्डेलवाल शामिल रहे।