कम्बल व गर्म कपडों का किया वितरण


मुजफ्फरनगर। नर सेवा ही नारायण सेवा है। परोपकार से बडा कोई धर्मनही है। सेवा कार्योे से आत्मिक सुख मिलता है। अतः समय समय पर जनसेवा से जुडे कार्यो मे सहभागिता करते रहना चाहिए।ताकि समाज मे अन्य लोग भी जनसेवाओं से प्रेरणा ले सकें।
  उल्लेखनीय है कि पहाडो पर हो रही जोरदार बर्फबारी के कारण समूचा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट मे है। मैदानी ईलाकों मे चल रही सर्द हवाओं तथा गलनभरी सर्दी से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है। सर्दी का आलम यह है कि नागरिक अपने घरो मे कैद होने को मजबूर हैं। बाजारों मे सन्नाटा सा पसरा पडा है। सर्दी से इंसान ही नही बल्कि जानवर भी पूरी तरह प्रभावित हैं तथा सर्दी से बचने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आते हैं।
 बढती सर्दी के कारण एक और जहंा सरकार की तरफ से जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरी और सरकारी प्रयासों के अलावा कई अन्य गैरसरकारी,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाऐं तथा समाजसेवी भी सर्दी से प्रभावित निराश्रित जरूरतमंद लोेगों की मदद के लिए आगे आ गए हैं।
 इसी संदर्भ मे आज नगरके मिनाक्षी चैक स्थित बर्फखाने पर आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान सैकडो निराश्रितों को समाजसेवियों द्वारा कम्बल व गर्म कपडे वितरित किए गए। कार्यक्रम मे अतिथियों के रूप मे पधारे एडीएम आलोक कुमार,े प्रमुख समाजसेवी भीमसैन कंसल,एस.पी.टैªफिक बी.बी.चैरसिया,समाजसेवी इं.अशोक अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, होतीलाल शर्मा, सुरेन्द्र अग्रवाल, अंकुर गर्ग,देवराज पंवार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।