अयोध्या। कड़ाके की ठण्ड ने जहां इस साल बीते 10 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है वहीं स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी ठण्ड से किसी गरीब की मौत न हो के उद्देश्य से कम्बलों का वितरण युद्ध स्तर पर शुरू कर रखा है। इस वर्ष स्वयंसेवी संस्थाएं स्थान-स्थान पर शिविर लगाकर जिस तरह कम्बल वितरित कर रही है वैसे बीते पांच सालों में नहीं हुआ है।
अश्वनी पुरम कॉलोनी स्थित सुभद्रा एकेडमी में जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया आयोजक सपा पार्षद जगत नारायण यादव की अध्यक्षता में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे , नगर आयुक्त डॉक्टर नीरज शुक्ला व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी सिटी विजय पाल सिंह, शिव सिटी अरविंद चौरसिया उपस्थित रहे सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया इस दौरान 700 जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि प्रदेश सरकार में कानून का राज खत्म हो गए हैं अपराधी बेखौफ होकर खुलेआम घूम रहे हैं जिससे प्रदेश के लोगों में डर व भय का माहौल है जिले में नौनिहालों को अभी तक स्वेटर नहीं वितरित हो सक हैं जो कि निंदनीय है कि विशिष्ट अतिथि एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने पार्षद द्वारा जरूरतमंद को कंबल वितरण करने के कार्य की सराहना किया साथ ही कहा नर सेवा ही नारायण सेवा होती है और हमें अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जरूरतमंदों के लिए हमेशा अग्रसर रहना चाहिए और हर जरूरतमंद की अपनी सुविधानुसार जरूर मदद करनी चाहिए ठंड का समय है ठंड से परेशान लोगों को गर्म कपड़े व कंबल वितरित करें जिससे उनकी जान बच सकें कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे नगर आयुक्त नीरज शुक्ला एसपी सिटी विजय पाल सिंह सीओ सिटी अरविंद चौरसिया, विजय नारायण यादव,कमर राइन बाबू रामगढ़, इंद्रपाल यादव ,राजेश, सौरभ ,इमरान हाशमी,रजत गुप्ता रजा रिजवी,अमरदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
इसी तरह मिल्कीपर क्षेत्र के चितौरा गाँव में सोमवार को अवध सेवा संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के द्वारा सैकड़ो गरीबों, असहायों को कम्बल वितरित किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष व चितौरा गांव के प्रधान ओमप्रकाश सिंह मुन्ना ने कहा कि इस भीषण ठंड में गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कर्म नहीं है मुझे गरीबों की सेवा करने में जो आनंद की अनुभूति होती है वह और किसी कार्य में नहीं होती । संस्थान द्वारा इसके पूर्व भी गरीब असहायों की सेवा के लिए कार्य किया जाता रहा है। हर किसी को गरीबों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह मुन्ना ने अवध सेवा संस्थान के बैनर तले सैकड़ों गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरित किया। भीषण शीतलहर में कई दिनों से परेशान बुजुर्गों के चेहरे कंबल पाकर खिल उठे। कार्यक्रम में रमा निवास पाण्डेय ,राजन तिवारी , हरिद्वार सिंह राजू, राजा बहादुर सिंह, दिनेश सिंह, गंगादीन रावत अर्पिता सिंह ,मानसी सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।