कड़कड़ाती ठंड व शीतलहर के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर


सहारनपुर में कड़ाके की ठंड में गंतव्य को जाते नागरिक।
सहारनपुर।(आरएनएस) जनपद में भीषण ठंड व शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यवस्त हो गया है। एक बार फिर सर्द हवाओं व ठंड ने अपनी दस्तक देते हुए घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया। गौरतलब है कि इस साल सर्दी के मौसम में पिछले सालों की अपेक्षा अधिक ठंड महसूस की जा रही है। पिछले एक सप्ताह से लगातार शीतलहर व हाड़ कंपाने वाली ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनकर घरों से निकल रहे हैं। शाम के समय बाजारों व चैराहों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि सरकारी कार्यालयों में भी ठंड का असर साफ दिखाई पड़ रहा है तथा कार्यालयों में इक्का-दुक्का फरियादी ही नजर आ रहा है। उधर जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों में अवकाश घोषित करने से छात्र-छात्राओं को राहत मिल रही है। वहीं अनेक स्कूलों द्वारा जिला प्रशासन के आदेश को ताक पर रखकर भीषण ठंड में बच्चों को स्कूल आने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उधर पहाड़ों में बर्फबारी के चलते ठंड से राहत मिलने की संभावना कम नजर आ रही है। बाजारों में गरम कपड़ों व जूतों का कारोबार करने वाले दुकानदारों के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है। इनकी दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ लगी हुई है। शाम होते ही बाजारों में ठंड का प्रकोप सन्नाटे के रूप में दिखाई पड़ रहा है।