पाश्र्वगायिका शालमली खोलगड़े को जोनिता गांधी, नीति मोहन और अरिजीत सिंह जैसे अपने साथी गायक-गायिकाओं के गाने का अंदाज बेहद पसंद है। उनका कहना है कि एक वक्त ऐसा था जब वह अपनी तुलना इन कलाकारों संग किया करती थीं।
शालमली ने कहा, इस इंडस्ट्री में आपको कई सारे उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। कभी किसी रिकॉर्डिग के अच्छे होने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है तो वहीं उसी दिन जब आप कोई शो करते हैं और वह ठीक-ठाक नहीं होता है तो आपको अफसोस होता है और बुरा भी लगता है।
इंडस्ट्री में आगे बढऩे की होड़ के बारे में गायिका ने कहा, इस वक्त समकालीन कई सारे कलाकार हैं और सभी सर्वश्रेष्ठ देकर अपने लिए कुछ बेहतर करने की चाह रखते हैं। मैं इंडस्ट्री में इन सभी के कामों की सराहना करती हूं क्योंकि हर किसी के पास एक विशेष गुण या क्षमता है। मैं अपने समकालीन कलाकारों के प्रति सीखने की मानसिकता रखती हूं, मुझे उनके साथ यहां बने रहने का कोई डर नहीं है। इसने मुझे हमेशा एक विद्यार्थी बनने में मदद की है क्योंकि इस तरह से मुझे कहीं जाने का पता लगता है न कि खुद को किसी ऐसी जगह पर रखना जहां अकेला और बिखरा हुआ महसूस हो।
शालमली के लिए जोनिता, नीति और सुनीधि चौहान महिलाओं में कुछ बेहद ही शानदार गायिकाएं हैं।
उन्होंने कहा, संगीत जगत में अरिजीत सिंह, ऐश किंग, श्रीराम चंद्र, नकाश अजीज और अमित मिश्रा जिस तरह के काम कर रहे हैं वह मुझे बेहद पसंद है। उनका गायन कौशल मुझे भाता है। एक वक्त ऐसा था जब मैं अपनी तुलना इनके साथ करना शुरू कर देती थी कि उनके मुकाबले मेरी जगह कहां है, किसको काम मिल रहा है या कितना काम मिल रहा है।
शालमली ने आगे कहा कि अब वह यह सोचती हैं कि कल उनका प्रदर्शन कैसा था? क्या आज वह कल से बेहतर हैं। अब यही उनके लिए मायने रखती है।
शालमली ने जियो सावन पोडकास्ट के चैट शो टॉकिंग म्यूजिक के तीसरे संस्करण में बात कीं।
कभी मैं अन्य गायकों संग अपनी तुलना करती थी : शालमली खोलगड़े