फर्रुखाबाद संवाददाता।(आरएनएस) जनपद स्तरीय रवी किसान गोष्ठी/प्रदर्शनी का आयोजन फतेहगढ़ स्थित आफीसर्स क्बल में जिला मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
गोष्ठी का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया। उसके उपरान्त विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य के साथ जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र पैसिया, उपनिदेशक कृषि प्रसार राजकुमार, जिलाकृषि अधिकारी राकेश कुमार सिंह आदि ने दीप प्रज्जवल कर शुभारम्भ किया। किसान गोष्ठी में विभिन्न विभागों के लगे स्टालों का जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कृषिकों की आय दोगुनी किये जाने हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली, खाद किसी संसाधन की कमी न होने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस मौके पर विधायक भोजपुर ने कहा कि प्रगतिशील कृषिकों के खेत पर किसानों के भ्रमण एवं आलू उत्पादक कृषकों के लिये मण्डी पर ग्रेडिंग मशीन विधायननिधि से लगाये जाने से कृषिकों को अच्छी कीमत का लाभ प्राप्त होगा। विधायक अमृतपुर ने कहा कि रामनगरिया मेला में उन्नतशील कृषि प्रदर्शनी लगाये जाने हेतु कृषि विभाग को निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा किसान मानधन योजना से वंचित कृषिकों की समस्त समाधान किया जायेगा। गौशाला संचालन में जनसहभागिता के द्वारा भूसा, चारा टाट, बोरा लकड़ी आदि दान किये जाने हेतु किसानों से अपील की। गोष्ठी में उपनिदेशक कृषि प्रसार राजकुमार ने विभागीय योजनाओं, कृषि यन्त्र, फसल बीमा, किसान मानधन योजना की किसानों को जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जगदीश सिंह कटियार ने किया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी दुर्गादत्त शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी राजकिशोर सिंह, डाॅ0 आर0एन0 सिंह, डाॅ0 सुशील यादव, डाॅ0 राकेश सिंह, डाॅ0 आदेश कुमार, अनिल कुमार, एस0पी0 सिंह, रामाधार आदि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने रवी गोष्ठी में कृषिकों की दोगुनी बढ़ाये जाने योग्य दिये दिशा निर्देश