मथुरा।(आरएनएस) जिला कारागार में बंदियों को नशे की आदत को छोडने के लिए प्रेरित किया गया। एक दिवसीय सामान्य शिविर के अंतर्गत चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज मथुरा की 'राष्ट्रीय सेवा योजना' इकाई के तत्वाधान में जिला कारागार मथुरा में 'नशा मुक्ति अभियान' चलाया गया। कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवी छात्र-छात्रा नशा मुक्ति जागरूकता रैली के साथ जिला कारागार मथुरा पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ कारागार अधीक्षक शैलेंद्र मैत्रेय एवं जेलर अरविंद पांडेय ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अतुल कुमार जैन ने की। इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने बैनर पोस्टर नुक्कड़ नाटक एकल अभिनय आदि के माध्यम से नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने एवं किसी भी प्रकार के व्यसनों से दूर रहने का संदेश दिया। एक दिवसीय सामान्य शिविर का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि नशा एक ऐसा कीड़ा है जो मनुष्य को मौत के कगार पर ले जाकर ही छोड़ता है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता कृष्ण मुरारी, प्रधानाचार्य डॉ मनवीर सिंह, प्रदेश मंत्री एवं प्रधानाचार्य डॉ दिनेश सिंह राणा आदि सहित कारागार स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। प्रभावशाली नाटक के माध्यम से एनएसएस स्वयंसेवकों ने नशे से दूर रहने का संदेश देकर उपस्थित बंदी एवं कैदियों की वाह-वाह लूटी एवं तालियां बटोरी। अंत में प्रधानाचार्य श्री अतुल कुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
जिला कारागार में बंदियों को नशे से दूर रहने को किया प्रेरित