बाराबंकी। आँखें फाउण्डेशन एवं रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में पटेल चौराहे पर जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क पुराने गर्म कपड़ा वितरण का शुभारम्भ जवाहरलाल नेहरु स्मारक परास्नातक महाविद्यालय प्राचार्य डा0 रामशंकर यादव ने किया। शुभारम्भ में प्रााचार्य डा0 यादव ने कहा कि जिनके पास अधिक संसाधन हैं उन्हें जरुरत मंद लोगो में बटवारा करना चाहिये। कपड़ा वितरण के दौरान प्रदीप सारंग ने नगर वासियों से कपड़ा बैंक के लिए पुराने गर्म कपड़े एकत्रित करने में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर मो0 अतहर, हरिप्रसाद वर्मा, सदानन्द वर्मा, अब्दुल खालिक, चमन सिंह, सुनील सहारा, आकाश नन्द वर्मा मौजूद रहे।
जरूरतमंद लोगों में हुआ निःशुल्क पुराने गर्म कपड़ो का वितरण