हरदोई,सांडी 22 दिसंबर(आरएनएस)।नागरिकता संशोधन बिल 2019 को लेकर अफवाह और शंकाओं के बीच देश में उपद्रव की आ रही खबरों के चलते सांडी के सदर ए मोहम्मद वशी के नेतृत्व में एक ज्ञापन जमीयत उलेमा ई हिंद की तरफ से एसडीएम बिलग्राम को, महामहिम को संबोधित ज्ञापन दिया गया, जिसमें नागरिकता बिल संशोधन को लेकर शंकाएं व्यक्त की गई हैं।एसडीएम बिलग्राम, एलआइयू इंस्पेक्टर श्रीश शर्मा और सी ओ बघौली अखिलेश राजन तथा प्रभारी निरीक्षक सांडी अखिलेश प्रताप सिंह ने एक शांति समिति की बैठक बुलाकर उन्हें आश्वस्त किया कि देश का सांप्रदायिक सौहार्द्र ना बिगड़ने पाए। अपनी बात को शांतिपूर्ण ढंग से रखकर कही जाए। उनकी शंकाओं को दूर करना सरकार का दायित्व है जिसे सरकार दूर करेगी। एसडीएम बिलग्राम ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन लेकर इसे राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। जमीअत उलमा ई हिंद की तरफ से सदर ए सांडी मोहम्मद वशी ने उक्त ज्ञापन को दिया है जिसमें नागरिकता बिल को लेकर इसे सांप्रदायिक और देश को बांटने वाला बताया गया है। महामहिम से इसे वापस लेने की गुहार लगाई गई है।
जमीयत उलेमा ए हिंद ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन सीओ अखिलेश राजन, एलआईयू इंस्पेक्टर श्रीश शर्मा ,थानाध्यक्ष सांडी अखिलेश सिंह रहे उपस्थित