लखनऊ (आरएनएस) बी के टी मे में जलशक्ति मंत्रालय के सिंचाई विभाग द्वारा बक्शी का तालाब, इटौजा रायपुर माईनर नहर मे सिल्टसफाई कार्य का मंत्री डॉ महेंद्र सिंह , विधायक अविनाश त्रिवेदी द्वारा शुभारंभ एवं निरीक्षण किया ।
सभी नहरो की गुणवत्ता,पारदर्शिता समयबद्धता के साथ नहर, पुलिया का निर्माण कार्य एवं 15 दिसम्बर तक सफाई को पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक जी बोले बचे हुए छोटे माइनर के सिल्ट सफाई का शुभारंभ सभी नहरों का छोटी-बड़ी 15 तारीख तक कार्य संपन्न होना है ।
जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों का काफी हुजूम देखने को मिला।