जैश का सक्रिय कार्यकर्ता सोपोर में गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद

जैश का सक्रिय कार्यकर्ता सोपोर में गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद
श्रीनगर,23 दिसंबर (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक सक्रिय कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों और पुलिस ने आतंकवादी संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। उसके पास से कुछ हथियार एवं गोले-बारूद भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आतंकवादी से उत्तर कश्मीर में हुए आतंकवादी घटनाओं मेें उसकी भूमिका के बारे में पूछताछ की जा रही है।
००