जाट गरिमा की उपाधि से सम्मानित हुयीं डा. अर्चना प्रिय


 


मथुरा। महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह समिति द्वारा संस्कारों के जागरण के लिए कार्य कर रहीं संस्कार जागृति मिशन की अध्यक्ष डा. अर्चना प्रिय आर्य को जाट गरिमा की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. आर्य ने आयोजन समिति का आभार जताते हुए कहा समाज के सहयोग के बिना यह कार्य संभव नहीं है। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को भी खत्म करने का आह्वान किया। ऊंचागांव में सत्यप्रिय आर्य के यहां जन्मी डा.अर्चना प्रिय आर्य महर्षि दयानंद सरस्वती के विचारों से प्रेरित हैं और समाज सुधार, नारी जागरण व उत्थान, कन्याभ्रूण हत्या और दहेज प्रथा के साथ युवाओं में तेजी से बड रहे संस्कारों को पुनःस्थापित करने के लिए 25 वर्षों से अभियान चला रही हैं। पूर्व में भी उन्हें कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है। सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री सरदार सिंह, समाजसेवी एचपी सिंह परिहार, रामबाबू कटैलिया, आरबी चौधरी, चौ.विजय आर्य, डा.जय कुमार सिंह, मानवेन्द्र पाण्डव, दलवीर सिंह, प्रदीप चौधरी, महेन्द्र चौधरी, डा.जेएस जाट, धर्म सिंह, लाल सिंह आर्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 


---------