बिजनौर। नांगल सोती क्षेत्र के ग्रामीण जंगली जानवरों के बस्ती में देखे जाने से दहशत में है। ग्राम सराय आलम के तालाब में चार विशालकाय मगरमच्छ देखे जाने से आसपास के ग्रामीण काफी भयभीत है। लोगों ने वन विभाग से मगरमच्छ को पकड़े जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नांगल सोती थाना क्षेत्र के कई गांवो के लोग बीते कई दिनों गुलदार के हमलों से परेशान और भयभीत है। वही बीते दिन ग्राम सराय आलम के नाई वाला तालाब में चार मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीण दहशत में है। तालाब के आसपास रहने वाले ग्रामीण भूरे, इफ्तखार अहमद, शकील अहमद, इल्यास अहमद, जमीर अहमद, शरीफ अहमद, निसार अहमद, बाबू खाँ, शेरखान, मज्जू, आलमगीर, खलील अहमद आदि ने बताया कि बीते कुछ दिनों से इस तालाब में दो मगरमच्छ देखे जा रहे थे। लेकिन सोमवार की शाम चार विशालकाय मगरमच्छ देखे जाने से काफी भयभीत है। ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे में ये मगरमच्छ तालाब से निकलकर घरों के पास आ जाते है। जिस कारण छोटे जानवरों और बच्चों का काफी ध्यान रखना पड़ रहा है। पूर्व में भी मगरमच्छ कई बकरियों को अपना निवाला बना चुका है। वही कई मगरमच्छ पकड़कर वन विभाग को सौपे जा चुके है। लेकिन इस बार वन विभाग मगरमच्छ को पकडने का कोई इंतिजाम नही कर रहा है जिस कारण क्षेत्र के लोग काफी परेशान और भयभीत है।