गुड न्यूज से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेगी अंजना सुखानी, 2 साल का लिया था ब्रेक

गुड न्यूज से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेगी अंजना सुखानी, 2 साल का लिया था ब्रेक
निखिल आडवाणी की मल्टीस्टारर फिल्म सलाम-ए-इश्क के बाद रोहित शेट्टी की गोलमाल रिटर्न में दिखाई दीं ऐक्ट्रेस अंजना सुखानी लगभग फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं। पिछली बार वह साल 2017 में आई सुनील ग्रोवर की फिल्म कॉफी विद डी दिखाई दी थीं। अब अंजना ने यह स्वीकार किया है कि वह निजी कारणों से फिल्मों से दूर हो गई थीं।
लगभग 2 साल पहले अंजना की मौसी की कैंसर से मौत हो गई। इसके बाद उनकी नानी की भी मौत हो गई जिसके कारण वह अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रही थीं। अंजना ने कहा, मेरी मौसी की शादी नहीं हुई थी, इसलिए मैं उनके साथ हमेशा हॉस्पिटल में रही। उनका कष्ट देखकर मेरे अंदर बहुत बदलाव आया।
अंजना को पता नहीं चला कि वह कब डिप्रेशन में चली गईं। उन्होंने कहा, मैंने अपने भाई से कहा कि कुछ दिन में खोई हुई रहती हूं और किसी से फोन पर बात नहीं कर सकती जबकि दूसरे दिन में नॉर्मल रहती थी। तब मेरे भाई ने मुझे सलाह दी कि मुझे सायकॉलजिस्ट की मदद लेनी चाहिए। इसके बाद अंजना का 4 महीने तक लगातार इलाज और काउंसलिंग चलते रहे।
अजंना ने बताया कि उनके इलाज में म्यूजिक ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सेमी-क्लासिकल सिंगिंग सीखनी भी शुरू की थी। अब अंजना ने अपना पहला गाना भी रिकॉर्ड कर लिया है। यह रोमांटिक पार्टी ट्रैक कुछ महीने में रिलीज किया जाएगा।
जल्द ही अंजना, करण जौहर की फिल्म गुड न्यूज से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। 27 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में अंजना ने अक्षय कुमार की बहन का किरदार निभाया है जो एक वकील है और अपने भाई को सलाह देती है। वैसे अंजना इससे पहले गोलमाल रिटर्न में करीना और खतरों के खिलाड़ी में अक्षय के साथ काम कर चुकी हैं। इस फिल्म के अलावा अंजना, जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के साथ फिल्म मुंबई सागा में भी दिखाई देंगी।
००