गरीबों को कम्बल ओढ़ा पुलिस मित्र की भूमिका हो रही सार्थक


अयोध्या। रात्रि गश्त के दौरान अयोध्या पुलिस ठिठुर रहे लोगों को कम्बल बांट रही है। बीती रात चेकिंग पर निकले सीओ सिटी अरविन्द चौरसिया ने ठंड से बेहाल लोगों में कम्बल का वितरण किया। पुलिस के इस रूख को देखकर जरूरतमंद भाउक हो उठे और पुलिस को दुआएं देने लगे। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर पुलिस अधिकारी जहां ड्यूटी प्वाइंट चेक कर रहे हैं वहीं यह भी देख रहे हैं कि वहां तैनात पुलिस बल के लिए ठंड से बचने के लिए क्या सुविधा है। सभी पुलिस अधिकारी अपने वाहनों में कम्बल लेकर चल रहे हैं और जिस किसी को ठिठुरते देखते हैं उन्हें जाकर कम्बल ओढ़ा देते हैं पुलिस के इस कार्य की सराहना गरीब गुरबों द्वारा की जा रही है।