सुलतानपुर (वीओएल)। कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। नगर पंचायत दोस्तपुर के ब्लॉक परिसर में गरीब व असहाय व्यक्तियों को विधायक राजेश गौतम व प्रमुख करौंदीकला शिव प्रसाद यादव द्वारा लगभग 500 लोगो को कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने निरन्तर लोगो की सेवा में स्वयं को समर्पित बताया तो वही प्रमुख शिव प्रसाद यादव ने कहा कि मेरा उद्देश्य लोगो की सामाजिक आर्थिक पीड़ा से मुक्त करना है और इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमलेश मिश्र, मनोज सिंह, राजू सिंह आदि मौजूद रहे।
इनसेट
गरीबों को मिला कम्बल
पण्डित लालता प्रसाद पब्लिक स्कूल, हरीपुर करौदीकला के प्रागंण में रामकृष्ण मठ लखनऊ से पधारे स्वामी ब्रह्मचारी अँचल चौतन्य महाराज ने 300 गरीबों को गर्म कपड़े व कम्बल वितरित किये। इस अवसर पर प्रबंधक अमरीश मिश्रा, राजनाथ मिश्रा, सूर्यदत्त पाँडेय, जगदम्बा उपाध्याय आदि मौजूद रहे।