श्रावस्ती | घने कोहरे के चलते जिला के सिरसिया थाना क्षेत्र के सोनबर्षा के पास सिरसिया बलरामपुर मुख्य मार्ग पर जिला अस्पताल भिनगा से बच्ची की दवा कराकर घर वापस जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार दम्पति गाय के एकाएक आगे आ जाने से भीड़ गये जिसने बच्ची समेत चारों वाहन सवारों को गंभीर चोटें आई| लोगों की सूचना पर पहुंची वाहन 108 ने पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया है |
जानकारी के अनुसार जिला बलरामपुर के थाना हरैया गांव रत्नापुर निवासी दीप नारायण तिवारी पुत्र गोमती प्रसाद तिवारी उम्र 45 वर्ष व सुधा देवी तिवारी पत्नी भानु प्रताप तिवारी उम्र 24 वर्ष,और. राजकुमार पुत्र दयाराम उम्र 30 साल गांव अटपरी थाना हरैया रिया उम्र 2 वर्ष का जिला संयुक्त अस्पताल भिनगा में दवा कराकर घर रत्नापुर दोपहर 1:00 बजे मंगलवार को जा रहे थे कि सिरसिया बलरामपुर मार्ग पर सोनबर्षा के पास घने कोहरे के चलते एक गाय अचानक सामने आ गई जिससे भिड़ गए और चारों को गंभीर चोटें आई| बता दें कि गांव रतनापुर जिला श्रावस्ती के सीमा से जुड़ा है|