मथुरा। सीएए एक्ट को लेकर हो रहे प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए आज एसएसपी ने थाना राया का निरीक्षण कर पुलिस हथियारों की गुणवत्ता को परखा एवं पीडितों की शिकायत को जल्द निबटाने के आदेश थाना प्रभारी को दिए। कल के आदेश पर उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग यहां रोकी जाएंगी जिससे ऐसी घटनाओं की पुर्नावृत्ति न हो सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के द्वारा राया थाने का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राया थाने का निरीक्षण किया तथा पुलिसकर्मियों को बेहतर पुलिसिंग प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए निरीक्षण के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समय-समय पर इस तरह के निरीक्षण किए जाते हैं तथा थाने की गतिविधियों को परखा जाता है और पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते हैं। ताकि वह आने वाले फरियादियों और पीडि़तों के साथ में वह अच्छा व्यवहार कर सकें कल हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत पर जब पत्रकारों ने सवाल उठाया तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आने वाले समय में ओवरलोडिंग चल रहे वाहनों की जांच की जाएगी तथा यह ध्यान रखा जाएगा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो।