एसपी कार्यालय और पुलिस लाइन की भी कमिश्नर और एडीजी ने किया निरीक्षण


 

महाराजगंज।  मंडलायुक्त गोरखपुर  जयन्त नार्लिकर व अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर  जय नरायन सिह द्वारा थाना श्यामदेउरवा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना श्यामदेउरवा के कार्यालय के अभिलेखों को चेक किया गय तत्पश्चात मेस, आरक्षी बैरक, मालखाना, व थाना परिसर का भ्रमण किया गया।इस दौरान जिलाधिकारी , व पुलिस अधीक्षक  मौजूद रहें।

 तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अपर पु0अधीक्षक पेशी, क्षेत्राधिकारी सदर पेशी, प्रधान लिपिक कार्यालय,महिला प्रकोष्ठ, आदि शाखाओं को चेक किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

तत्पश्चात रिर्जव पुलिस लाइन मे परेड की सलामी ली गयी व परेड निरीक्षण कर, पुलिस लाइन मेस, आरक्षी बैरक, शस्त्रागार, परिवहन शाखा व पुलिस कैण्टीन का निरीक्षण किया गया व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

तत्पश्चात थाना कोतवाली सदर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय,आदि का निरीक्षण किया गया,साथ ही ग्राम चौकीदारों से वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिये गये।

 

 निरीक्षण के  दौरान पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर व जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।