गोला, गोरखपुर ।
गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार की शाम चिकित्सकों की अनुपस्थिति को लेकर हंगामा की सूचना पर पहुंचे एसडीएम राजेंद्र बहादूर ने निरीक्षण में आरोपो को सही पाया । उनके निरीक्षण के दौरान अस्पताल की ओपीडी समेत वार्डो तक में चिकित्सक नदारद मिले ।
प्राप्त समाचार के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के भिटी गांव स्थित एक खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में अचेतावस्था में पड़े मिले युवक को लेकर लोग स्थानीय सीएचसी पहुंचे। जहां कंपाउंडर ने युवक को नब्ज टटोल उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन भड़क उठे और अस्पताल पर चिकित्सकों के उपस्थित नही रहने के कारण मरीजो का आकस्मिक इलाज नही हो पाने को लेकर हंगामा करने लगे । हंगामा की सूचना मिलते एसडीएम राजेंद्र बहादूर मौके पर पहुंच गए । सीएचसी की उपस्थिति पंजिका देख हतरभ रह गए । पंजिका के अनुसार
एसएन रामवीर त्यागी, ललित चतुर्वेदी, लालपति मीणा व एमओ डाॅ सीतारा सिंह तीन दिनों से, एमओ डाॅ हर्ष पाण्डेय सात दिनों से, एमओ डाॅ अखण्ड प्रताप मिश्र तीन दिनों से, वार्ड ब्वाय मंजु राय 6 दिनों से , डाॅ राजेश कुमार राहुल अनुपस्थित पायें गये। चीफ फार्मसीस्ट डाॅ एसपी मिश्र का रजिस्टर पर उपार्जित अवकाश दर्ज था । लेकिन इस संबंध में कोई प्रार्थना पत्र नहीं उपलब्ध कराया गया। वहीं वार्ड आया मंजु राय का पहले से ही 6 दिनों का आकस्मिक अवकाश दर्ज था । फिर भी चिकित्सक द्वारा अनुचित तरिके से 14 दिनों का और आकस्मिक अवकाश दिया गया था। निरिक्षण के बारे में पूछने पर एसडीम गोला ने बताया कि निरिक्षण में कोई भी चिकित्सक अस्पताल में उपस्थित नहीं पाया गया। जांच की रिपोर्ट अग्रिम कारवाई के लिये जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को भेज दिया गया है।