धड़ल्ले से चला रहा हरे वृक्षों का अवैध कटान  



 

बेलीपार, गोरखपुर । 

 

एक तरफ जहां केंद्र व राज सरकार वृक्षारोपण पर विशेष बल दे रही है वही बेलीपार थाना अंतर्गत स्थित बेला मलाव बंधे पर इस समय हरे वृक्षों की कटाई पूरे जोर-शोर पर है । और इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। 

 

कड़ाके ठंडक के मौसम में बेला से लेकर मलाव बंधे पर इन दिनों लकड़ी की कटाई जोरों पर हो रही है। ठंड का लाभ उठाते हुए बांध को उजाड़ किया जा रहा ह । सूत्रों के अनुसार ठंडक के नाम पर अवैध कटान चल रहा, गांव के ही कुछ लोग बंधे पर लगे हरे वृक्षों को प्रतिदिन काटकर उठा ले जा रहे हैं और उसे ले जाकर बाजार में बेच रहे है । इस मामले में फॉरेस्टर बी एन शर्मा का कहना है कि इस तरह की कोई बात नहीं है अगर कटाई हो रही  है तो पेड़ों को काटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा । तीन-चार दिन से हम उधर गए नहीं और आज चल के हम देखते हैं ।अगर लकड़ी की कटाई हो रही है तो उन पर सख्त कार्यवाही होगी । 

------------------------