सहारनपुर में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जाती आंगनबाड़ी कार्यकत्री।
सहारनपुर।(आरएनएस) उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जनपद में पड़ रही कड़ाके की ठंड व शीतलहर के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों में शीतकालीन अवकाश घोषित कराने की मांग की। उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष श्रीमती सुलेलता पंवार व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष श्रीमती सुधा धीमान के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि जनपद में पिछले 10 दिन से लगातार कड़ाके की ठंड व शीतलहर चल रही है जिस कारण जिला प्रशासन द्वारा जनपद के सभी यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थानों, पाॅलिटैक्नीक व मेडिकल कालेजों में अवकाश घोषित किया गया है। जबकि जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों को इससे वंचित रखा गया है। उनका कहना था कि आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 से लेकर 3 साल तक के छोटे-छोटे बच्चे आते हैं। ऐसी भीषण ठंड में उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। उन्होंने जिलाधिकारी से छोटे-छोटे बच्चों की स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानी के मद्देनजर आंगनबाड़ी केंद्रों में भी शीतकालीन अवकाश घोषित कराने की मांग की।
डीएम से लगाई आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की गुहार