उरई (जालौन)। कोंच आए डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाएं परखीं। उन्होंने गौशाला में व्यवस्थाएं ठीक ठाक पाईं। पालिका की देखरेख में संचालित अस्थाई गौशाला का रविवार को डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने निरीक्षण किया और वहां की गई व्यवस्थाओं पर संतुष्टिड्ढ जताई। गौशाला की देखरेख के लिए लगाए गए कर्मचारियों से भी बातचीत की। डीएम ने बेहतर व्यवस्थाओं के लिए एसडीएम अशोक कुमार को मॉनीटरिंग कर व्यवस्थाएं सुदृढ बनाए रखने के लिए पीठ थपथपाई और पालिका को भी साधुवाद दिया। इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार संजय, कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।