माधौगंज(हरदोई)- नगर पंचायत द्वारा कस्बे के प्रमुख चौराहे पर जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। गुरुवार की दोपहर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह व ईओ प्रकाश चंद्र गोपालन के निर्देशन में नगर पंचायत कर्मियों ने चौराहे के चारों ओर लगी होर्डिंग को हटा दिया वहीं सड़क के किनारे अवैध रूप से लगाए फल ठेला व अन्य दुकानदारों को हटवा कर अतिक्रमण मुक्त कराया। अतिक्रमण के दौरान राजस्व विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। ईओ ने बताया कि उन्होंने नजहाई चौराहे से लेकर सदर बाजार, तिकोनिया पार्क एवं चौराहे तक सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वह सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण ना करें नहीं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम के निर्देश पर चला अतिक्रमण अभियान