डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर हम सभी के लिये प्रेरणा श्रोत है-पुष्पेन्द्र यादव


फर्रुखाबाद संवाददाता।(आरएनएस) समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला प्रवक्ता पुष्पेन्द्र यादव के नेतृत्व में अधिवक्ता साथियों के साथ फतेहगढ़ कचेहरी प्रांगण में संविधान के निर्माता डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की पूण्यतिथि पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजली अर्पित की गयी।
इस मौके पर पुष्पेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर हम सभी के लिये प्रेरणा श्रोत है। उनके द्वारा बनाये गये संविधान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। इस मौके पर एडवोकेट टोपी वाला ने कहा डाॅ0 साहब के बताये हुये मार्ग पर हम लोगों को चलना चाहिये। अनुराग तिवारी एडवोकेट ने कहा संविधान की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। इस मौके पर किशोरीलाल वर्मा, प्रमोद कुमार शाक्य, अभिषेक शुक्ला, रूचि अग्रवाल, नरेन्द्र सिंह यादव, शिवानी, रजत शाक्य, नरेश कुमार पाल, सौरभ कुमार एडवोकेट सहित तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।