चोरों ने किया ढाई लाख के आभूषणों पर हाथ साफ  


नैमिषारण्य/सीतापुर। थाना मिश्रिख के अटवा बाजार में स्थित ज्वैलरी की दुकान पर बीती रात चोरों ने लगभग ढाई लाख के आभूषणों की चोरी कर ली।
 पुलिस से बेखौफ चोरो ने मुख्य मार्ग पर आधी रात चोरी की घटना को बड़ी निर्भीकता से अंजाम दिया। दुकान के मालिक समशुल स्लाम ने बताया कि चोरी गये माल में एक लाख अस्सी हजार रुपये मूल्य के सोने, साठ हजार रुपये मूल्य के चांदी तथा दस हजार रूपये मूल्य के गिलट के आभूषण शामिल हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मिश्रिख पुलिस ने कैमरे की डीवीआर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी हैै। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि घटना स्थल के ठीक सामने ही पुलिस के सिपाहियों का पहरा भी रहता है, इसके बावजूद भी चोरी की घटना से दुकानदारों में भय का माहौल है।
बाक्स
क्या कहते हैं मिश्रिख कोतवाल -
घटना के सम्बन्ध में जब मिश्रिख कोतवाल बृजेश राय से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि चोरो ने छत दुकान में घुस कर घटना को अंजाम दिया, सी.सी.टी.वी. में अपराधियों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा हो जायेगा।