बिग बॉस-13 में इन दिनों जबदस्त घमासान देखने को मिल रहा है. घरवालों के बदलते समीकरण और लड़ाई-झगड़ों के बीच टास्क और एलिमिनेशन का दौर भी चल रहा है. इस घर में मारपीट के साथ-साथ रोमैंटिक रिलेशनशिप भी देखने को मिले हैं. आए दिन हो रहे बवाल से खुद घरवाले भी परेशान हैं. वहीं इन सबके बीच एक और जबरदस्त धमाका होने वाला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस के घर में एक और एंट्री होने वाली है. ये एंट्री है एक ऐसी एक्ट्रेस की जो अपनी बोल्डनेस के लिए सुर्खियों में रह चुकी हैं. इस एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर इस बात का इशारा भी किया है.
ये एक्ट्रेस बॉलीवुड से काफी समय से गायब हैं, लेकिन अब बताया जा रहा है कि बिग बॉस में एंट्री के साथ वो बॉलीवुड में वापसी की तैयारी भी कर सकती हैं. ये अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि एक वक्त पर अपनी बोल्डनेस के जरिए जबरदस्त चर्चा में रहीं मल्लिका शेरावत हैं. मल्लिका ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बिग बॉस में एंट्री का इशारा दिया है. मल्लिका इस वीडियो में कार में बैठकर बाय करती दिख रही हैं और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- बिग बॉस शूट के लिए निकल रही हूं... कुछ आइडियाज़ हैं?
इस वीडियो के साथ कैप्शन में मलाइका ने बिग बॉस 13 को प्रसारित करने वाले कलर्स टीवी और वूट के सोशल एकाउंट को टैग भी किया है. वहीं अब देखना होता है कि बिग बॉस में मल्लिका शेरावत क्या धमाल मचाने पहुंच रही हैं. वहीं बात करें बिग बॉस 13 की तो आसिम रियाज घर के नए कैप्टन बने हैं और घर में जबरदस्त घमासान चल रहा है.
बिग बॉस-13 में नजर आएंगी मल्लिका शेरावत, सेट पर जाते हुए शेयर किया विडियो