भारत रत्न  अटल बिहारी वाजपेयी पर विशेष आवरण जारी


प्रयागराज। संगम फिलेटलिक क्लब द्वारा डाक विभाग के सहयोग से भारत रत्न, राष्ट्र नायक अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर एक विशेष आवरण और विरूपण मुख्य अतिथि डॉ. सुशील कुमार सिन्हा की उपस्थिति में प्रवर अधीक्षक डाकघर इलाहाबाद मण्डल संजय डी. अखाड़े ने जारी किया। इस विशेष आवरण की परिकल्पना संगम फिलेटलिक क्लब के सचिव एम. गुलरेज की है।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि डॉ. सुशील कुमार सिन्हा ने कहा कि ''प्रयागराज में अटल जी पर भारत में पहली बार विशेष आवरण जारी होने गर्व की बात है।अटल जी देश के एक ऐसे नेता थे जो सभी वर्गों में सामान्य रूप से लोकप्रिय थे।''
संजय डी. अखाड़े ने कहा '' डाक  विभाग समय समय पर देश के महान व्यक्तियों पर विशेष आवरण जारी करता रहता है ताकि लोग अटल जी जैसे व्यक्तिव से सीख ले सके। संगम फिलेटलिक क्लब द्वारा अटल जी पर विशेष आवरण निकलना वास्तव में सराहनीय है।'' 
इस अवसर पर संरक्षक अशोक मित्तल ने अटल जी के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। अन्त में संगम फिलेटलिक क्लब के सचिव एम.गुलरेज ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम का संचालन राजेश वर्मा ने किया।अटल बिहारी वाजपेयी का यह विशेष आवरण फिलेटलिक ब्यूरो प्रधान डाकघर से प्राप्त किया जा सकता है। इसी अवसर पर युवा कवि दयाशंकर प्रसाद के काव्य संग्रह 'भोर की बेला' जो अटल जी को समर्पित है का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर फिलटलिस्ट यू. के. जैन, करीत दास विजय अग्रवाल, नोमान, प्रमोद राय, राजेश सिंह आदि उपिस्थित थे।