ललितपुर। जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के अंतर्गत समस्त नौकरियों हेतु सेवायोजन पोर्टल में पंजीकरण अनिवार्य रुप से कराये जाने के संबंध में जनपद के समस्त इन्टरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्यों, आई.टी.आई., पोलीटेक्निक एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ आवश्यक बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा पोर्टल का विकासित किया गया है। इस पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं नियोजकों के पंजीकरण की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है। बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं नियोजकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश के अंतर्गत भरी जाने वाली समस्त नौकरियों (समस्त सरकारी/अद्र्धसरकारी, निजी क्षेत्र, संविदा, आउटसोर्सिंग से भरी जाने वाली रिक्तियां अथवा स्वरोजगार) हेतु बेरोजगार अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल पर अनिवार्य रुप से पंजीकरण किया जाना है। नियोजकों एवं बेरोजगार अभ्यर्थियों के सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराने से शासन को प्रदेश की रोजगार/बेरोजगारी की वास्तविक स्थिति प्राप्त होगी, जिसके पश्चात प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने हेतु योजनाएं बनायी जा सकेंगी। इससे प्रदेश में प्रतिवर्ष बेरोजगार अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराये जा रहे रोजगार की प्रमाणित संख्या भी उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराने हेतु सर्वप्रथम बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं नियोजकों द्वारा यूजरनेम एवं पासवर्ड बनाना अनिवार्य होगा। इसके पश्चात अभ्यर्थी पोर्टल पर लॉगइन कर अपनी समस्त आवश्यक सूचनाएं दर्ज करायेगा। बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा व्यक्तिक, शैक्षिक, अनुभव, कौशल तथा वरीयता संबंधी आवश्यक सूचनाएं पोर्टल पर दर्ज कराने के पश्चात अभ्यर्थी पोर्टल से अपने पंजीकरण की रिपोर्ट की प्राप्ति रसीद प्रिंट द्वारा प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि सेवायोजन पोर्टल में नियोजकों के पंजीकरण की व्यवस्था भी की गई है। निजी क्षेत्र के समस्त नियोजकों द्वारा पोर्टल पर यूजरनेम एवं पासवर्ड बनाने के पश्चात नियोजक अपने संस्थान से सम्बंधित आवश्यक सूचनाएं पोर्टल पर दर्ज कराकर अपना पंजीयन करायेगा। पंजीयन कराने के उपरान्त निजी क्षेत्र के नियोजक अपने संस्थान की रिक्तियों को पोर्टल पर अपलोड करेंगे। तत्पश्चात इन अपलोड की गई रिक्तियों के सापेक्ष अपेक्षित अर्हता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा पोर्टल पर ही आवेदन किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस पोर्टल पर पंजीकरण कराने हेतु जनपद के प्रत्येक व्यक्ति को सही-सही जानकारी होना अतिआवश्यक है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त इन्टरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्यों, आई.टी.आई., पोलीटेक्निक एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने विद्यालयों के अभ्यर्थियों का पंजीयन सेवायोजन पोर्टल पर कराने हेतु अभ्यर्थियों को जागरुक करें। साथ जिला समन्वयक, उ.प्र. कौशल विकास मिशन को निर्देशित करते हुए कहा कि कौशल मिशन में प्रचार-प्रसार कर कौशल प्रशिक्षणों के लक्ष्य में वृद्धि करें। पंजीकृत अभ्यर्थियों को फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर, मूर्ति कला, प्लंबरिंग तथा इलैक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण दिलायें। जनपद के युवाओं को कौशल विकास मिशन के द्वारा कुशल प्रशिक्षण से आच्छादित करें। बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी खुर्शीद अहमद, प्रधानाचार्या रा0बा0इ0कॉ0 पूनम मलिक, प्रधाचार्य रा0इ0कॉ0 राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, प्रधानाचार्य जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मानसिंह भारती, विभिन्न विद्यालयों/महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए पोर्टल हुआ विकसित