बसपा प्रदेश अध्यक्ष का भेलसर चैराहे पर स्वागत करते कार्यक्र्ताबसपाईयों ने किया प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
रुदौली-अयोध्या(आरएनएस)।बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली का फैज़ाबाद जाते समय भेलसर चैराहे पर बसपा के जिला प्रभारी गया शंकर कश्यप के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे भेलसर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष का बसपा कार्यकर्ताओ गगन ब भेदी नारो के साथ ब्लॉक मुख्यालय के सामने फूल माला से लाद दिया। स्वागत से गदगद श्री अली ने बसपा नेता गया शंकर कश्यप व फरहान हुसैन की पीठ थपथापते हुए कार्यकर्ताओ का आभार जताया।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हिम्मत सिंह सरोज, डा. सत्तनलाल गौतम, सतीश कुमार, सीबी गौतम, कपिल देव तिवारी आदि मौजूद रहे।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष का भेलसर चैराहे पर स्वागत करते कार्यक्र्ता बसपाईयों ने किया प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत