बाघ ने दो किसानो पर किया हमला, एक की मौत दूसरा घायल


गोला गोकर्णनाथ, खीरी। महेशपुर वन रेंज में बाघ ने दो किसानों पर अचानक हमला कर दिया। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा जिन्दगी और मौत से जिला अस्पताल में जूझ रहा है। 
हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बुधेली नानकार निवासी 65 वर्षीय लालबिहारी राठौर पुत्र घासीराम सोमवार को दोपहर 12 बजे घर से खेत पर गये थे। देर शाम तक वापस घर न पहुंचने पर परिजनो और ग्रामीणों द्वारा खोजबीन की गई। गांव के निकट ही चकरोड से रामचंद के गन्ने के खेत में खींचे जाने के निशान मिलने पर ग्रामीण जब वहां पहुंचे तो उनके होश पाख्ता हो गये और लालबिहारी का बाघ द्वारा अध खाया हुआ शव पडा हुआ मिला, उसके शरीर से एक हांथ व पैर गायब थे। दूसरी घटना भी इसी गांव के ही 45 वर्षीय रमेश चंद मिश्रा पुत्र नत्थूलाल के साथ भी घटित हुई। जब वह शाम को गांव के निकट ही खेत पर काम करने गया था। इसी दौरान गन्ने के अन्दर से निकले बाघ ने उस पर अचानक हमला कर दिया। बाघ के हमले से रमेश चंद मिश्रा मुंह के जबडे, सिर व हाथ में गंभीर घाव हो गये। उसकी चीख पुकार सुनकर पडोस के खेत में काम कर रहे उसके भतीजे और ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए लाठी फटकाते हुए बाघ को भगाने का प्रयास किया। जिससे बाघ गन्ने के खेत में चला गया।ग्रामीणों ने मामले की सूचना वनविभाग व डायल 112 को देते हुए निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां उसकी हालत में सुधार न होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना वन विभाग को दी गई लंेकिन घंटों इन्तजार के बाद भी कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा। वहीं रेजर मोबीन आरिफ ने बताया कि घटना संज्ञान में आई है जबकि एक और घटना में ग्राम भिम्मापुर में भी बाघ ने एक नील गाय को अपना निवाला बना लिया। फिलहाल बढती जा रही ठंण्ड में बाघों की खेतों व गांवो में आमद से लोगों को रोजमर्रा के कार्य प्रभावित होने के साथ दहशत का माहौल है।