अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा आवंटित अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को विश्वविद्यालय स्थित, नवीन खेल परिसर पर मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह,एडीएम अयोध्या के द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष प्रो एम पी सिंह, क्रीड़ा उपाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार,क्रीड़ा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार वर्मा,डॉ शैलेन्द्र कुमार वर्मा मंच पर उपस्थित रहे। सबसे पहले इस अवसर पर आये मुख्य अतिथि और शिक्षकों का बैज लगाकर स्वागत किया गया। माँ सरस्वती पर माल्यार्पण तथा विश्वविद्यालय कुलगीत की प्रस्तुति कर परंपरागत तरीके से शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण में डॉ शैलेंद्र कुमार ने आये सभी अतिथियों और खिलाडि़यों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह एडीएम प्रशासन अयोध्या ने सभी खिलाडि़यों को बेहतर खेलने और नार्थ जोन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। वही अध्यक्ष क्रीडा परिषद ने अपने भाषण में खिलाडि़यों को खेल भावना से खेलने की अपील की। मंच संचालन डॉ अर्जुन सिंह ने किया।आज आवासीय परिसर अवध विश्वविद्यालय और स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज सुल्तानपुर के मध्य हुए मैच में आवासीय परिसर अयोध्या 14-6 से विजयी हुई। वही शिव सावित्री महाविद्यालय अयोध्या और उर्मिला महाविद्यालय ऊंचगांव के मध्य मैच में उर्मिला महाविद्यालय 14-8 से विजेता बनी।निर्णायक मुकाबला आवासीय परिसर अयोध्या और उर्मिला महाविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें आवासीय परिसर अवध विश्वविद्यालय ने उर्मिला महाविद्यालय को 14-7 से हराकर इस प्रतियोगिता में विजेता बनी। नंदनी महाविद्यालय, साकेत और अन्य महाविद्यालयों से आये छात्रों ने ट्रायल देकर अपनी उपस्थिति दी। आयोजन सचिव व क्रीड़ा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों का चयन नार्थ जोन हैंडबॉल पुरूष प्रतियोगिता 2019 में किया जाएगा जो 03 जनवरी से नवीन परिसर,अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में खेली जानी है। इस अवसर पर पर्यवेक्षक डॉ अंशुमान पाठक और डॉ परमेन्द्र सिंह ने उपस्थित होकर अपनी भूमिका को बेहतर ढंग से निभाया। निर्णायको में अतुल वर्मा,राजेन्द्र प्रताप सिंह,ओम शिव तिवारी,पंकज यादव,पंकज पांड़े ने अपनी भूमिका का शानदार तरीके से निर्वाहन किया। विजेता ,उपविजेता टीमों को ट्रॉफी तथा निर्णायको, पर्यवेक्षकों को भी प्रतियोगिता समापन पर सम्मानित किया गया। इस शुभारंभ के अवसर पर डॉ कपिल राणा,डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ अनुराग पांडे,डॉ मनीष सिंह, डॉ संघर्ष सिंह,डॉ प्रतिभा त्रिपाठी, सुश्री स्वाति उपाध्याय आनंद मौर्य रंजीत मौर्य,अजय ,सागर,बृजराज तथा शारीरिक शिक्षा संस्थान के छात्र छात्राओं,खिलाडि़यों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।
अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ