आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्यों में तेजी लायें अधिकारी : डीएम


ललितपुर। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद में आयोजित होने वाले सुपोषण स्वास्थ्य मेले का नामित नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से भ्रमण कर अनुश्रवण एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय को रिपोर्टिंग किया जाये। सुपोषित बनाये जाने हेतु चयनित राजस्व ग्रामों हेतु नामित नोडल अधिकारियो को चयनित ग्रामों का माह दिसम्बर 2019 में भ्रमण करने एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को रिपोर्टिंग करने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में पोषण पुनर्वास केन्द्रों पर सैम बच्चों को सन्दर्भित, भर्ती एवं उपचारित कराने के निर्देश दिये गये। कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच पी.एच.सी./सी.एच.सी./आर.बी.एस.के.टीम द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये गये। पोषण अभियान अन्तर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों यथा अन्नप्राशन, गोदभराई, किशोरी दिवस, बचपन दिवस, ममता दिवस, लाडली दिवस एवं रेसिपी प्रतियोगिता के प्रभावी आयोजन एवं निरीक्षण/अनुश्रवण हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। जनपद मेें 20 आंगनबाडी केन्द्रो पर निर्मित/मरमम्त हो रहे शौचालयों तथा 07 आंगनबाडी केन्द्रो पर पेयजल निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये है। 192 आंगनबाडी केन्द्रों पर आन्तरिक विद्युतीकरण एवं वाह्य विद्युत संयोजन के कार्य को 15 दिन के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। वित्तीय वर्ष 2018-19 में मनरेगा कन्वर्जेन्स योजना अन्र्तगत निर्मित हो रहे आगनबाडी केन्द्र भवनों का निर्माण कार्य 15 दिन के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिये गये। आंगनबाडी केन्द्र निर्माण हेतु नामित कार्यदायी सस्थाओं यथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि 150 आंगनबाडी केन्द्र भवन निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष माह नवम्बर 2019 तक 63 आंगनबाडी केन्द्र भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, 65 केन्द्रों पर निर्माण कार्य फिनिशिंग स्तर पर है तथा 22 केन्द्रों पर निर्माण कार्य छत स्तर पर है। कार्यदायी संस्थओं को निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके आंगनबाडी केन्द्रों की इन्वेन्ट्री/कार्यपूर्ति विवरण एवं धनराशि उपभोग प्रमाण पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करने, पूर्ण हो चुके आंगनबाडी केन्द्र भवनों की तकनीकि जांच कराने तथा उन्हे आई.सी.डी.एस. विभाग को हस्तान्तरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। मनरेगा कन्वर्जेन्स योजनान्तर्गत आंगनबाडी केन्द्र निर्माण हेतु प्रति केन्द्र निर्धारित धनराशि रू0 पांच लाख को कार्यदायी सस्थाओं को भुगतान किये जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश निर्गत किये गये है। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, पी.डी.डी.आर.डी.ए., जिला विकास अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, जिलापंचायत राज अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम/विद्युत विभाग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मण्डलीय को-आर्डिनेटर झांसी मण्डल झांसी एवं अन्य जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।