सीतापुर। मंगलवार को दि सेक्सरिया चीनी मिल बिसवां में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रालियो व अन्य व्यवसायिक वाहनो पर रिफ्लेक्टर लगवाने हेतु पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कैम्प लगाकर अभियान चलाया गया। अभियान में 70 ट्रैक्टर ट्रालियो तथा 10 अन्य व्यवसायिक वाहनो पर रिफ्लेक्टर लगवाया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसवां समर बहादुर द्वारा बताया गया कि खराब मौसम में वाहन में रिफ्लेक्टर लगे होने से सड़क हादसो को बचाया जा सकता है एवं लोगो को सड़क दुर्घटनाओ से सुरक्षित किया जा सकता है। ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन डा0 उदित नारायण द्वारा बताया गया कि शीत ऋतु में सड़क याताया करने में कोहरा एक बड़ी समस्या साबित होती है। कोहरे में दृश्यता कुछ ही मीटर रह जाती है और प्रायः सड़क दुर्घटनायें हो जाती हैं। कुछ सावधानियॉ बरतकर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। यथा संभव कोहरे में यात्रा न करें। समय अवश्य बहुमूल्य है, परन्तु जीवन अनमोल है। कोहरे में चलने की विवशता होने पर अपने वाहन को धीमी गति से चलायें। अपनी खिड़की के शीशे थोड़ा खुला रखें। हल्का हीटर चलाकर उसकी हवा विंडस्क्रीन की ओर कर दें, इससे विंउस्क्रीन साफ रहेगी। अपने वाहन की हेडलाइट को 'लो बीम' पर रखें। अपने वाहन के आगे और पीछे के इंडीकेटर जलते बुझते (ब्लिंक) रखे। स्टीरियो या एफ0एम0 को बन्द कर दें। अपने वाहन के आगे एवं पीछे चल रहे वाहनों से एक निश्चित दूरी बनाये रखें आवश्यकता पड़ने पर ब्रेक धीरें लगायें। ओवर टेक न करें सड़क के बीच में खड़े खराब वाहनों व सड़क किनारे पार्क किये गये वाहनों से सावधान रहे। कोहरे के कारण अक्सर दृष्टिभ्रम हो जाता है, अतः अपने वाहन की गति कम रखते हुए सड़क के बायें किनारे के सहारे चलें। सड़क के बीच में कदापि न चले। शहरी क्षेत्र जहॉ डिवाईडर हों, वहां डिवाईडर के सहारे चलें। एक्सप्रेस-वे पर अपनी निर्धारित लेन में ही चलें। यदि दिन में कोहरा हो तो दिन में भी हेड लाइट जलाकर ही चलें। अपनी सुरक्षा के लिए अपने वाहन के पीछे लाल रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगवायें। व्यवसायिक वाहनों में आगे सफेद, पीछे की ओर लाल व साइड बॉडी में पीले रंग का रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगा होना अनिवार्य है। इस दौरान आर0आई0 श्री रामबचन गुप्ता, श्री अनूप पाण्डेय, लेखाकार, प्रबन्धक चीनी मिल बिसवां व वाहन चालक आदि लोग मौजूद रहे।
70 ट्रैक्टर ट्रालियों व 10 अन्य व्यवसायिक वाहनो पर लगाया रिफ्लेक्टर