सीतापुर। मुख्यमंत्री आवास योजना गा्रमीण के अन्तर्गत कुष्ठ रोग से प्रभावित आवास प्राप्त लाभार्थियों को चाभी वितरण कार्यक्रम लोक भवन लखनऊ में संपन्न हुआ। जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसे सभागार में उपस्थित जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी सहित अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में लोगों द्वारा देखा गया। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने जनपद स्तर पर आवास प्राप्त करने वाले 57 लाभार्थियों को चाभी एवं कम्बल का वितरण किया। इसके अतिरिक्त जनपद के 110 लाभार्थियों द्वारा लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ऐसे लाभार्थी जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आच्छादित नही हो पा रहे है और आवास पाने के पात्र है और विभिन्न कारणों से उन्हें आवास दिया जाना अपरिहार्य है उनको मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आच्छादित करते हुये आवास दिया गया था, उनको आवास की चाभी एवं कम्बल का वितरण किया गया है। उन्होनें कहा कि सरकार सभी का विकास करने के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी राकेश पाण्डेय सहित सभी संबंधित अधिकारी व बडी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।