27 को विधानसभा का घेराव करेंगे लेखपाल



मेरठ। विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर आंदोलन कर रहे लेखपालों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। प्रदर्शन कर रहे लेखपालों का कहना है कि 27 दिसंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
बतादे कि पिछले कुछ दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर लेखपाल आंदोलन कर रहे हैं। वर्तमान समय में लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर रखा है, जिसके चलते सरकारी कार्य अधर में लटके हुए हैं। शिकायतें लेकर आने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर-प्रदेश लेखपाल संघ के मेरठ संयोजक धर्मपाल सिंह, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, महामंत्री जीतलाल, ज्ञानेन्द्र वर्मा, सुमनपाल सिंह, सुरेश पाल सिंह, अनुज शर्मा, दमन त्यागी आदि धरने में शामिल रहे।

फोटो न. 05 , कलेक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन करते लेखपाल