24 को मनाएगा पेसा कानून स्थापना दिवस


जगदलपुर, 22 दिसंबर (आरएनएस)। स्टील प्लांट के विरोध के लिए शुरू हुआ आंदोलन। मावा नाटे-मावा राज मावलीभाटा के बुरूंगपाल स्थित संविधान गुड़ी में 24 दिसंबर को पेसा कानून का स्थापना दिवस मनाएगा। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में संविधान पर चर्चा के साथ ही संविधान गुड़ी में सेवा अर्जी की जाएगी। इसके बाद पेसा कानून और वन अधिकार मान्यता कानून 2006 का पालन करने पर भी चर्चा की जाएगी।
राकेश पांडे