उपजा प्रेस क्लब ने की पुस्तकालय व वाचनालय बनाने की मांग
फिरोजाबाद। पदम विभूषित बनारसी दास चतुर्वेदी के 127वीं जन्म जयन्ती पर उपजा प्रेस क्लब एवं माथुर चतुर्वेदी क्लब द्वारा संयुक्त रूप से उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रृद्वासुमन अर्पित किये गये। स्व0 दादा जी की जन्म जयन्ती पर उपजा प्रेस क्लब द्वारा नगर निगम मेयर नूतन राठौर को ज्ञापन देकर उनसे दादा जी की स्मृति में एक पुस्तकालय एवं वाचनालय स्थापित कराये जाने की मांग की गई।
नगर के गौरव बरिष्ठतम साहित्यकार स्व0 बनारसी दास चतुर्वेदी जी के 127वें जन्म दिवस पर गांधी पार्क पार्क चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। महापौर नूतन राठौर, डॉ अपूर्व चतुर्वेदी, अरविन्द्र चतुर्वेदी, सुदीप चतुर्वेदी, नीलमणि चतुर्वेदी, हरीष चतुर्वेदी, पीयूष चतुर्वेदी, दिलीप चतुर्वेदी, षैलेन्द्र चतुर्वेदी, द्विजेन्द्र मोहन षर्मा, राकेष षर्मा, सुनील बषिष्ठ, उमाकान्त पचौरी, प्रषांत बषिष्ठ, उमेष राठौर, राजेष जवरेवा, रविन्द्र वर्मा, कौषल राठौर, के पी सिंह, श्रीकिषन चित्तौड़ी, सुनीत सक्सेना, मदन भारद्वाज आदि ने दादा जी को याद करते हुये श्रृद्वासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर उपजा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा मेयर नूतन राठौर को एक ज्ञापन भी दिया गया। जिसमें स्व0 दादा जी की स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये निगम द्वारा पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना कराये जाने की मांग की गई। मेयर ने आष्वासन दिया कि षीघ्र ही प्रस्ताव पर विचार कर कार्यवाही की जायेगी।
127वीं जयन्ती पर किया गया दादा जी को याद