व्यापारियों को दिये गये अपने विजिटिंग कार्ड
बुढाना।(आरएनएस) कस्बा क्षेत्र में स्थित सर्राफा बाजार में थाना बुढाना पुलिस द्वारा व्यापारियों को कस्बा इंचार्ज/चैकी प्रभारी द्वारा अपने विजिटिंग कार्ड दिये गये। विजिटिंग कार्ड में लिखे नम्बरों से सभी व्यापारियों को अवगत कराते हुए कहा गया कि सुरक्षा सम्बन्धि किसी भी समस्या पर तत्काल इन नम्बरों को मिलाये, थाना बुढाना पुलिस द्वारा तत्काल आपकी सहायता की जाएगी। साथ ही किसी भी संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति की सूचना भी विजिटिंग कार्ड में दिये नम्बर पर उपलब्ध कराने हेतु आगृह किया गया।
व्यापारियों को दिये गये अपने विजिटिंग कार्ड