सहारनपुर में यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते महाराज सिंह कालेज रासेयो के स्वयंसेवी।
सहारनपुर।(आरएनएस) महाराज सिंह कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय इकाई द्वारा चलाए जा रहे यातायात जागरूकता सप्ताह में स्वयंसेवियों द्वारा कालेज के मुख्य द्वार पर आने-जाने वाले लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। महाराज सिंह कालेज में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी डा. दिनकर मलिक ने आने-जाने वाले लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जब तक ड्राइविंग लाइसेंस न बने, उन्हें दुपहिया वाहन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डा. पूनम यादव ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन न करने से अनेक दुर्घटनाएं होती हैं जिन्हें थोड़ी सी सावधानी बरतने से रोका जा सकता है। डा. संदीप कुमार ने कहा कि यदि स्वयंसेवी अपने आसपास के लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे तभी ऐसे आयोजनों को सफल माना जाएगा। स्वयंसेवी आशु वालिया, अंशिका वाजवान, आनंद, विकास, कपिल, अर्पित, शुभम, शिवम, अदीबा, मनस्वी, शिवानी, ईशु, अक्षी सैनी, अनु भारती व कासका ने आने-जाने वाले लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। इस अवसर पर विशाखा, इलमा रानी, नेहा, कनक, गायत्री, कामिनी, कृतिका, मनस्वी, सदमिनी, वंशिका, पलक, आंचल, रूबी, अंजुम, प्रद्युमन, आयशा, अक्षय, विकास, अब्दुल, नदीम, शिवांग, निशांत, आरव, कार्तिक, गौरव, नितिन, सचिन, आशुतोष, अजय, शुभम कुमार, शिवम, मनोज, अंशुल, पंकज, आकाश, पारूल, गौतम, चंदन, आशीष आदि मौजूद रहे।
वाहन चालकों को किया यातायात के नियमों के प्रति जागरूक