तेरये में हुई हत्या के दो अभियुक्तों को हत्या में प्रयुक्त एक अदद 32 बोर पिस्टल एवं मो0साइकिल के साथ किया गिरफ्तार--
सुल्तानपुर।(आरएनएस) पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निकट पर्यवेक्षण में थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त व तलाश वांछित/वारण्टी अभियान के दौरान मुखबिर खास ने सूचना पर गिरफ्तार किया।अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने बताया कि टीम को मुखबिर ने बताया कि अभी 5-6 दिन पहले जो तेरये में हत्या हुई है, हत्या के दो आरोपी पापर घाट की ओर से आ रहे हैं । यदि जल्दी की जाए तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस वाले मय मुखबिर के मरी माता मंदिर मोड़ से पहले पहुंचे ही थे कि एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल से दो सवार लड़के मरी माता मंदिर मोड़ से बनारस रोड पर सुल्तानपुर जाने की ओर मुड़े । मुखबिर ने इशारा कर बताया कि ये वही दोनों व्यक्ति हैं जिन्होंने हत्या की है । गाड़ी रोक कर हम पुलिस वालो ने रास्ते को घेर लिया ,हम पुलिस वालों को देखकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने सकपकाकर तेजी से ब्रेक लगाकर पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया , परंतु हम पुलिस वालों ने घेरकर समय करीब 5.50 बजे मरी माता मंदिर मोड बनारस रोड पर जाकर घेराबन्दी करके दोनो व्यक्तियों रोहित पुत्र रामप्रकाश सिंह निवासी तेरये थाना लंभुआ व अंकित सिंह पुत्र राम प्रकाश सिंह निवासी तेरये थाना जनपद सुल्तानपुर को एक अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया तथा कडाई से पूछताछ करने पर इनकी निशादेही पर 01 अदद 32 बोर की पिस्टल बरामद हुई । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनों भाई दिल्ली में रह कर प्राइवेट नौकरी करते है । दिल्ली मे रहने के दौरान मृतक सुजीत अपने भाई अमित व ललित के साथ यह लोग दिल्ली में रहते थे । इन लोगों ने हम लोगों के साथ दो बार मारपीट किया था । हम लोग उसका वदला लेना चाहते थे और अपने भाई के कहने पर वापस अपने गांव आ गये । इन लोगो को गांव मे बुलाने के कारण इनके पिता शिव बहादुर से दो बार तकरार भी किया था । दिनांक 17.11.19 को सायं मैने चौकिया मे सुजीत को चाट खाते देखा तथा सुजीत ने मुझे देखा और थप्पड दिखाकर मारने का इशारा किया । उस समय हम अपने घर आ गये तथा योजना के तहत अपने गांव के अकुंर श्रीवास्तव से झूठ वोल कर शादी मे जाने को बताकर उसकी अपाचे बाइक मांग ली और गांव मे इनके घर के सामने गुजर कर सुजीत को ढूढां तथा सायं को जब अन्धेरा हो गया, तभी सुजीत सिंह मुझे नागेश गुप्ता की पान की गुमटी के सामने दिखाई पडा कि जैसे ही गाडी रोकी और अंकित गाडी से उतरा सुजीत व अंकित मे झपटी झपटा होने लगी । मैने उस समय 12 बोर का तमन्चा व अंकित ने देशी पिस्टल ले रखी थी । मैने अपने कट्टे से एक फायर किया यह फायर उसे लगा कि नही परन्तु वह घुटनों के बल आ गया । तभी मैने अपने कट्टे की बट से सुजीत पर प्रहार किया जिससे वह कमजोर पड गया । तभी अंकित ने अपनी पिस्टल से कई राऊण्ड फायर किया । यह मोटर साइकिल वही है जिसे मैने मांगा था तथा घटना के समय प्रयोग किया था । तमन्चा और पिस्टल के बारे मे पूछने पर वताया कि साहव घटना करने के वाद हम दोनो भाई इसी गाडी से इसी रास्ते से होते हुए पापर घाट पार करके चले गये थे । जव हम लोग जा रहे थे जो पापर घाट शुरू होते ही पुल से बांई ओर दोनो असलहे नीचे फेक दिया था । अभियुक्तगणों से घटना मे प्रयुक्त हुई मोटर साइकिल U.P.44A.J 6414 अपाची-180CC सफेद रंग व एक अदद 32 बोर पिस्टल बरामद हुई । इस सम्बन्ध में थाना लम्भुआ पर मु0अ0सं0 748/19 धारा 302 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0- 758/19 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा
4 Attachments