स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता,में जान्हवी, पीयूष व प्रांजल ने चमकाया अपना नाम


गोला गोकर्णनाथ-खीरी।(आरएनएस) पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के दिशा निर्देशन में स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजन स्थल पर आयोजकों द्वारा प्रतिभागियों को आर्ट पेपर और कंपनी के कलर बाक्स प्रदान किए गए। प्रतिभागी बच्चों ने दिए गए विषय पर अपनी कल्पनाओं से सुंदर चित्र बनाकर उसमें रंग भरे। प्रतियोगिता में कक्षा पांच की जान्हवी प्रथम,कक्षा चार के पीयूष तिवारी द्वितीय तथा कक्षा तीन की प्रांजल गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,उन्हें आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। कालेज इंचार्ज रचना मिश्रा,कला अध्यापक पूनम वर्मा,व प्रियंका तिवारी ने प्रतिभागियों के बनाए चित्रों का निरीक्षण किया जबकि कालेज के प्रधानाचार्य मोहन कुमार तायल ने बच्चों को कठिन परिश्रम करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करने की नसीहत दी। अंत में डीलर प्रवीण राठी व हरिकेश पांडेय ने आभार जताया। इस मौके पर तमाम शिक्षक व स्टाफ के लोग मौजूद रहे।रंग बिरंगे चित्रो के साथ प्रतिभागी।