शुरुआती कारोबार में मजबूती के बाद डालर के मुकाबले रुपया दो पैसे गिरा


मुंबई,25 नवंबर (आरएनएस)। बैंकों और आयातकों की मांग बढऩे से सोमवार को शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुलने के बाद अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया दो पैसे गिरकर 71.73 रुपये प्रति डालर रहा। विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि कच्चे तेल के दाम में मजबूती का बाजार पर असर देखा गया। हालांकि, शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरुआती मजबूती के साथ होने से रुपये को सहारा मिला और इसमें ज्यादा गिरावट नहीं आई। स्थानीय अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में हालांकि कारोबार की शुरुआत होते ही डालर के मुकाबले रुपया तीन पैसे मजबूती के साथ 71.68 रुपये प्रति डालर पर बोला गया लेकिन उसके कुछ ही देर बाद घरेलु मुद्रा की बढ़त जाती रही और यह गिरकर 71.73 रुपये प्रति डालर पर आ गया। इससे पहले शुक्रवार को डालर के मुकाबले रुपया 71.71 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। इस बीच, ब्रेंट क्रुड का वायदा भाव 0.21 प्रतिशत बढ़कर 63.52 रुपये प्रति बैरल पर रहा।
००