- बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते विधायक व एआरटीओ।
सीतापुर।(आरएनएस) शनिवार को परिवहन विभाग द्वारा तृतीय विषेश सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन तरण ताल स्टेडियम से परिवहन विभाग द्वारा यातायात जागरूकता बाईक रैली निकालीे गई। रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने कहा कि सरकार सड़क हादसों को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लगातार जागरूकता अभियानों के माध्यम से लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। एआरटीओ प्रशासन प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि दुपहिया चालकों को हेल्मेट दुर्घटना के समय बचाता है। इसलिए समस्त बाईक चालक हेल्मेट जरूर लगायें। चार पहिया वाहनों को सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। एआरटीओ प्रवर्तन डॉ0 उदित नारायण पांडे ने कहा कि दुापहिया चालक ओवर स्पीडिंग न करें। एवं क्षमता से अधिक सवारियां बैठी होने की वजह से वाहन नियन्त्रण से बाहर हो जाता है जिससे दुर्घटना होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। बाईक रैली में शामिल 250 बाईक सवारों ने सिर पर हेल्मेट लगाकर शहर के तरणताल स्टेडियम से जीआईसी लालबाग रोडवेेज चैराहा बहुगुुड़ा चैराहा से होते हुए पुनरू तरणताल तक रैली निकाली। इसके साथ ही खैराबाद एआरटीओ कार्यालय लालबाग चैराहा, रोडवेज चैराहा बहुगुड़ा चैराहा पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा नाटक का मंचन कर यातायात के नियम बताये गये। बिना हेल्मेट आते हुए चालकों को निरूशुल्क हेल्मेट वितरित किए गए। रैली एवं नुक्कण नाटक में आर0 आई0 रामबचन, अनूप पांड,े अरूण दीक्षित, सुदीप आर्या, सुनील कुमार, शैलेन्द्र्र दीक्षित, प्रॉमिस मिश्रा एवं विनय कुमार आदि मौजूद रहे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन परिवहन विभाग ने निकाली यातायात जागरूकता बाईक रैली