सभापति निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र लेते रजनीश कश्यप
रजनीश कश्यप मत्स्य जीवी सहकारी समिति के सभापति निर्वाचित
रुदौली-अयोध्या।(आरएनएस) विकास खण्ड रुदौली अंतर्गत मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड मिर्जापुर का निर्वाचन सकुशल संपन्न हो गया है। रजनीश कश्यप को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। चुनाव अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि रजनीश कश्यप समिति के निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुए है।जिन्हें निर्विरोध निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दे दिया गया है।इस अवसर पर समिति के सदस्य,ग्राम प्रधान कोलवा,श्याम नारायण पांडेय,शिव कुमार सिंह,धरम राज निषाद,दुर्गा प्रसाद निषाद,राम अवध कश्यप,जिला प्रभारी बसपा गया शंकर निषाद आदि लोग मौजूद रहे।
सभापति निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र लेते रजनीश कश्यप