रूदौली क्षेत्र की ऊबड़ खाबड़ सड़क सड़कों को गड्ढामुक्त करने  के नाम पर की जा रही खानापूर्ति


रुदौली-अयोध्या। ऊबड़ खाबड़ सड़कों  को गड्ढामुक्त करने  के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त है ।विदित हो कि रुदौली से रौजागांव तक पिछले डेढ़ वर्ष से 4 किलोमीटर लंबा मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है। जिस पर यात्रा करना दुश्वारियां भरा है ।इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं भी हुआ करती हैं। अनवरत शिकायतों के बाद जिला प्रशासन द्वारा इस मार्ग को गड्ढा मुक्त कराने का कार्य कराया जा रहा है किंतु ठेकेदार द्वारा गड्ढा भरने के नाम पर मात्र लीपा पोती की जा रही है। यही नहीं मार्ग पर दर्जनों गड्ढों को अनदेखा कर कुछ खास गड्ढों को लीपापोती कर भरा जा रहा है। रुदौली से इमली पटवन तक फ़िर  रौजागांव रेलवे फाटक से राष्ट्रीय मार्ग तक सैकड़ों गड्ढे हैं ।पूरा मार्ग जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं। उल्लेखनीय है कि रुदौली से रौजागांव बाईपास मार्ग पर कई इंटर कॉलेज, रुदौली गैस एजेंसी सहित अनेक संस्थान स्थापित हैं। वर्तमान में रुदौली रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण इन बाईपास मार्गों पर यात्रियों का आवागमन काफी बढ़ गया है। इसी प्रकार रुदौली डाक बंगला  से गुलचप्पा नहर मार्ग होते हुए दलसरांय चैराहा तक  का मार्ग अत्यंत जीर्ण अवस्था में हो गया है। इस मार्ग पर भी  ठेकेदार द्वारा गड्ढा भरने के कार्य में अत्यधिक शिथिलता बरती जा रही है। नगर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचने वाले दोनों जर्जर मार्गों को वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार गुप्ता  ने  रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव  से जनहित में प्रशासनिक मानीटरिंग के साथ  पूर्ण रूप से जर्जर मुक्त कराए जाने की मांग की है।